Sunday, November 22, 2015

' एक मौका दो खुद को '

क्या कहूँ मेरे ख़्वाब, 
तूं कितना हँसी हैं ?
हाँ, सच है की 
तूं ज़रूरत ही हैं, मेरी 
पर कोई जुर्ररत नहीं है |

आँखों में आज भी, वहीँ सपना हैं......
लेकिन हकीकत और हिम्मत जवाब दें चूँकि
मैं बुरे हालातों की बुराई क्यों करूँ ?
हर किसी ने मुझसे उम्मीद बना रखी होगी
और मैं हर बार उनकी उम्मीदों में 
सही/गलत खोजते नज़र आती हूँ |


खाली हाथ दुआ को उठतें है और 
वहीं आशीर्वाद के लिए भी झुकते है |
नयी शुरुआत, महसूस की जाती है....
सब कुछ नया हीं हैं जो पहुँच में आज नहीं 
उसे पाने की चाह मारी ना हो, 
इसलिए एक मौका दो खुद को |


-- सम्पा बरुआ

10 comments:

  1. आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों का आनन्द में" सोमवार 23 नवम्बबर 2015 को लिंक की जाएगी............... http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप भी आइएगा ....धन्यवाद!

    ReplyDelete
  2. achhi kavitayen likhti hain aap. badhia, shubhkamnayen

    ReplyDelete
  3. सब कुछ नया हीं हैं जो पहुँच में आज नहीं
    उसे पाने की चाह मारी ना हो,
    इसलिए एक मौका दो खुद को |
    ...वाह...बहुत सार्थक चिंतन...एक प्रभावी प्रस्तुति..

    ReplyDelete
  4. सुन्दर प्रेरक रचना

    ReplyDelete
  5. bhut hi badiya post likhi hai aapne. Ankit Badigar Ki Traf se Dhanyvad.

    ReplyDelete