Monday, June 16, 2014

चादरों का शोक

वो सुबह ना आयी , 
ना आयी वो शाम ..
मोहोब्बत की यादें भी ...
ना दे पायी , कुछ आराम |

हम तो ग़मों के चादरों को , 
लपेटते हीं उलझे हैं , 
पता नहीं कैसे ...??
जिन्दगी की तकलीफे ने ....
उलझे रेशो की जगह ले ली ... |

अब जो सोचते है ....
चादरों का शोक, 

क्यों पाला था ??

आज जो उलझे हुए है , 
" बिना बुने ..."
इन तकलीफ देने वाले ग़मों में ,
और जब भी छुटना चाहते है ,
तो पुरानी चादरों में ही ,
क्यों बार- बार उलझ जाते है ??

5 comments:

  1. इन तकलीफ देने वाले ग़मों में ,
    और जब भी छुटना चाहते है ,
    तो पुरानी चादरों में ही ,
    क्यों बार- बार उलझ जाते है ??

    बिल्‍कुल सही कहा आपने ... बहुत ही अच्‍छी प्रस्‍तुति।

    ReplyDelete
  2. अब समझ में आया घर में समय समय पर चादरें बदल क्यों दी जाती हैं ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद सुशील कुमार जोशी ज़ी |

      Delete
  3. अच्छी पंक्तियां

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद sushil bhole ज़ी |

      Delete