Saturday, June 7, 2014

खुद को जाने दो कदम चलकर

हर दिन नया, हर पल अबूझ पहेली सा,
अनजान खुशियाँ पीछा ना करती हों, हमारा |
पर हतासा के काले डराने वाले बादल,
उम्मीदों की रौशनी को बाधित कर छाये रहते है |
कोई भी सुखद फैसला, होसला बुलंद कर जाता है
पर मजबूत नींव के अभाव में इमारत अब गिरी-तब गिरी |
जो भी हो सब साफ, जैसे पहले कुछ हुआ नहीं या किया नहीं ...
कोशिशों को याद कर कोई ख़ुशी नहीं मिलती, आदर्श भी फिसड्डी |
लेकिन तब आप अपने कमजोर पक्ष को स्वीकार करते है,
अब बात आपकी क्षमता और अनुभव के बेहतर उपयोग से है |
निश्चितता के आसार है, सफलता भी समभवत् है ...
बस ये रंगीन सपने नहीं हक्कित है, जो टूटते नहीं |
हार पर तीव्र इच्छा रूपी बालू से निर्मित होते है ....
जो चाहा मिलें संभव नहीं पर चाहत कोई भी छोटी नहीं होती |
मानव सुपरमैंन नहीं वो अपने चुनाव पर निर्भर है..
खुद को जाने दो कदम चलकर, आप अपनी रफ़्तार जान सकते है |
दुनिया से झूट कहते रहना मज़बूरी हो सकती है और खुद से झूट बेवकूफी ||

4 comments: