किसी राही ने साथ पाया हमारा
तो पूछ बैठा किस दिशा में चले हो ...
हमने बेमन कहा बस चले थे ,
अकेले , अकेलेपन की तलाश में ...
जो आप मिले हो , तो कुछ देर ही साथ है |
वो बड़ा परेशान , मन में कई इच्छा लिए ..
अपने ही विचारों में उलझा ,
पूछ बैठा " नाम क्या है ??
हमने कहा किस नाम पर यकिंन करोगे
जो " मैं कह दूँ ..
Ans- " सच और अच्छा "
अनुवादित इंग्लिश जो थी " रियल एंड गुड वन " |
हम जोरो से हँसे कहा ,
क्या करोगे नाम जानकर ....??
इस पर उसने हार ना मानी
कह बैठा एक गहरी बात ,
याद करूँगा कोई आप जैसा भी है ....
जो अजनबी होने के बाद भी अपना सा लगा ..|
अब हँसी उसके चेहरे में थी ,
और मैंने सोचा बता दूँ " अपना नाम " |
फिर लगा क्या होगा ?? वो जहाँ भी जाये
" मेरी दया को अपनी सफलता मान, भूल करेगा " ..
" तो इसे बतलाऊ क्या देती है,
जिन्दगी कोमल चाहतों को ...."
कह दिया " अजनबी का नाम नहीं जाना करते
वरना वो अजनबी नहीं रह जाते " ... |
लड़का समझ चूका था , की हम नहीं टूटेगे ....
उसने कहा आपसे मिलकर बहुत ख़ुशी हुई ....
मैं आपको याद करूँगा, हमेशा एक दोस्त की नजरों से ...
और नंबर मांग बैठा , हमने फिर कहा क्या करोगे ??
वो हार चूका था , पर उसे अपनी हार मंजूर नहीं थी ....|
बस से उतरा और कुछ खरीद कर दिया ......
बोला आप मुझे याद करे उसके लिए ,
कहा अब ना मत कहिये ...
मैंने रख लिया " जाते वक़्त उसने अंतिम बार कहा "
नेट युस करते हो "
और बस शुरू हो गयी
" लड़के ने एक नाम बताया था " पर याद नहीं "
पर एक चींज वो याद रखेगा
" मैंने उसे हाथ हिलाकर बाय कहा " |
तो पूछ बैठा किस दिशा में चले हो ...
हमने बेमन कहा बस चले थे ,
अकेले , अकेलेपन की तलाश में ...
जो आप मिले हो , तो कुछ देर ही साथ है |
वो बड़ा परेशान , मन में कई इच्छा लिए ..
अपने ही विचारों में उलझा ,
पूछ बैठा " नाम क्या है ??
हमने कहा किस नाम पर यकिंन करोगे
जो " मैं कह दूँ ..
Ans- " सच और अच्छा "
अनुवादित इंग्लिश जो थी " रियल एंड गुड वन " |
हम जोरो से हँसे कहा ,
क्या करोगे नाम जानकर ....??
इस पर उसने हार ना मानी
कह बैठा एक गहरी बात ,
याद करूँगा कोई आप जैसा भी है ....
जो अजनबी होने के बाद भी अपना सा लगा ..|
अब हँसी उसके चेहरे में थी ,
और मैंने सोचा बता दूँ " अपना नाम " |
फिर लगा क्या होगा ?? वो जहाँ भी जाये
" मेरी दया को अपनी सफलता मान, भूल करेगा " ..
" तो इसे बतलाऊ क्या देती है,
जिन्दगी कोमल चाहतों को ...."
कह दिया " अजनबी का नाम नहीं जाना करते
वरना वो अजनबी नहीं रह जाते " ... |
लड़का समझ चूका था , की हम नहीं टूटेगे ....
उसने कहा आपसे मिलकर बहुत ख़ुशी हुई ....
मैं आपको याद करूँगा, हमेशा एक दोस्त की नजरों से ...
और नंबर मांग बैठा , हमने फिर कहा क्या करोगे ??
वो हार चूका था , पर उसे अपनी हार मंजूर नहीं थी ....|
बस से उतरा और कुछ खरीद कर दिया ......
बोला आप मुझे याद करे उसके लिए ,
कहा अब ना मत कहिये ...
मैंने रख लिया " जाते वक़्त उसने अंतिम बार कहा "
नेट युस करते हो "
और बस शुरू हो गयी
" लड़के ने एक नाम बताया था " पर याद नहीं "
पर एक चींज वो याद रखेगा
" मैंने उसे हाथ हिलाकर बाय कहा " |
No comments:
Post a Comment