जिस दिल को प्यार से भरा था, हमने |
उसमे दर्द ने जगह छिनकर लेली ||
यु तो सब कुछ मिल गया, जो खोया था |||
बस तुझे वापस पाने की, राह नहीं मिली ||||
यु तो अब मैं एक कट पुतली सी हो गयी हु |
जिसकी डोर किसी ने सब जान -बुझकर तोड़ दी ||
पर अब उस डोर को थामने वाला, कोई नहीं है |||
खुश रहू तो रहू .....किसके लिए ||||
जब खुश रहने की, कोई वजा ही नहीं है |||||
अब तो मैं पेड़ से टूटे लावारिश पत्ते की तरह हु |
जो बस यहाँ से वहाँ उड़ती ही जा रही है ||
ना तो उसके पास हवा के छोको का सहारा है |||
ना ही कोई मंजली जिस और उसे उड़कर जाना है ||||
उसमे दर्द ने जगह छिनकर लेली ||
यु तो सब कुछ मिल गया, जो खोया था |||
बस तुझे वापस पाने की, राह नहीं मिली ||||
यु तो अब मैं एक कट पुतली सी हो गयी हु |
जिसकी डोर किसी ने सब जान -बुझकर तोड़ दी ||
पर अब उस डोर को थामने वाला, कोई नहीं है |||
खुश रहू तो रहू .....किसके लिए ||||
जब खुश रहने की, कोई वजा ही नहीं है |||||
अब तो मैं पेड़ से टूटे लावारिश पत्ते की तरह हु |
जो बस यहाँ से वहाँ उड़ती ही जा रही है ||
ना तो उसके पास हवा के छोको का सहारा है |||
ना ही कोई मंजली जिस और उसे उड़कर जाना है ||||
क्या बात है.....
ReplyDeleteबहुत सुन्दर प्रस्तुति!
ReplyDeletedhanywad atul ji
ReplyDeletedhanywad rupendar ji ...
ReplyDeleteaap bahut dard bhara likhatee hain. Jindagee bahut khoobsurat hain Pointji.......satrangee..inderdhanushi.....baaki aap bahut baddiya likhatee hain...........nice one.
ReplyDelete