जब खुशिया थी पास मेरे , हर दिन वो लहरों की तरह आती थी |
मैं उसमे डूबती थी और उभरती थी , पर पता नहीं अब इन लहरों को क्या हो गया है ||
अब भी दूर से आती दिखती है पर जब भी दोड़ी पास जाती हु , प्यासी रह जाती हु |
मेरी प्याल भी अधूरी सी हो गयी , छम - छमती है पर उसमे गूंज नहीं है ||
क्या मेरी मन की प्यास, क्या कोई अब फिर बूछायेगा या मेरा ये दिल तड़पते ही रह जायेगा |
मैं सच कहू अब मेरी तड़प भी मेरा साथ छोड़ जा रही और ये सच है, एक दिन मैं बिन बताये कही खोसी जाउगी ||
पर इस गुमनामी में भी , मेरे हालात नहीं बदलेगे |
और मैं जल बिन मछली की तरह तड़पती रह जाउगी | |
मैं उसमे डूबती थी और उभरती थी , पर पता नहीं अब इन लहरों को क्या हो गया है ||
अब भी दूर से आती दिखती है पर जब भी दोड़ी पास जाती हु , प्यासी रह जाती हु |
मेरी प्याल भी अधूरी सी हो गयी , छम - छमती है पर उसमे गूंज नहीं है ||
क्या मेरी मन की प्यास, क्या कोई अब फिर बूछायेगा या मेरा ये दिल तड़पते ही रह जायेगा |
मैं सच कहू अब मेरी तड़प भी मेरा साथ छोड़ जा रही और ये सच है, एक दिन मैं बिन बताये कही खोसी जाउगी ||
पर इस गुमनामी में भी , मेरे हालात नहीं बदलेगे |
और मैं जल बिन मछली की तरह तड़पती रह जाउगी | |
गहरे अहसास।
ReplyDeleteसुंदर प्रस्तुति।
dhanywad atul ji .....
ReplyDelete