Thursday, December 1, 2011

लेकिन उसका दर्द उसके प्यार से भी ज्यादा मीठा है.....

किसी के पास आने से जो दिल में जो प्यार भर गया था |
वह उतना ही दर्द ...दूर जाकर दे गया, लेकिन उसका दर्द उसके प्यार से भी ज्यादा मीठा है ||

शायद उसने प्यार तो बराबर बाटा था, पर दूर जाकर अपना दर्द भी मुझे दे गया |
कोई बात नहीं , मैंने इस बात से ही तशलिल कर ली है की उसे मुझसे दूर जाकर अब कोई दर्द नहीं होगा ||

क्या ना मुझे इस बात की खुशिया मनानी चाहिए , जिसे मैंने दिल से चाह था उसे मुझसे से दूर जाकर अब कोई दर्द नहीं होगा |
मेरा क्या मैं तो उसकी यादो के सहारे ही जी लूगी , कम -कम इस बहाना उसे भूल नहीं पाउगी और उसकी कमी मेरी जिंदगी में कभी नहीं होगी ||

ये सब आसन नहीं है कहना और उतना ही मुश्किल है उससे दूर रहना |
पर अब ना भी नहीं कर सकती क्योंकि जो भी है ये मेरी जिंदगी है और मुझे है ऐसे ही है जिन्दा रहना || 

12 comments:

  1. ये जीवन है... इस जीवन का... यही है.... यही है... रंग रूप....

    ReplyDelete
  2. आप टिप्‍पणियों से शब्‍द पुष्टिकरण( word werification) हटा लें तो टिप्‍पणी करने वालों को आसानी होगी।

    ReplyDelete
  3. word verification kya hai mujhe nahi pata kuch ??

    ReplyDelete
  4. आपकी इस उत्कृष्ट प्रविष्टी की चर्चा शनिवार के चर्चा मंच पर भी की गई है! चर्चा में शामिल होकर चर्चा मंच को समृध्‍द बनाएं....

    ReplyDelete
  5. vo afsana jise anjaam tak lana na ho mumkin use ek khoobsurat mod dekar chodna achcha.
    you have a beautiful heart your words are saying.god bless you.visit my blog also.

    ReplyDelete
  6. ये सब आसन नहीं है कहना और उतना ही मुश्किल है उससे दूर रहना |
    ..sach kahna jitna aasan hai karna utna hi kathin...

    dard ko palne se achha usse mukt hona..
    badiya post...

    ReplyDelete
  7. Rajesh Kumari mam aap bhi add hojao ...me or likhugi mee add hogyi hu...

    ReplyDelete